वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में गुरुवार रात एक गंभीर झड़प की घटना सामने आई। रात करीब 10 बजे जय हिंद राजभर अपने दोस्त गोलू पटेल के साथ नैपुरा से महमदपुर लौट रहे थे। रास्ते में नई बस्ती के अब्दुल कलाम, सैफ, जावेद, आवैश, सरफराज, इम्तियाज और करीब 10 अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गोलू पटेल के सिर में गंभीर चोट आई।