मनाली में भारी बारिश हो रही है जिससे व्यास नदी तथा इसके सहायक नालों में पानी उफान पर है।गत दो दिन से भारी वर्षा हो रही है जिस कारण से ब्यास नदी का जल स्तर काफी बढ गया है, ग्रीन टैक्स बैरियर आलू ग्राउङ के पास पानी सड़क पर बह रहा है बिंदू ढांक के पास सड़क मार्ग बह गया है। इसलिए यातायात रायसन से लैफ्ट बैंक से डायबर्ट किया गया है तथा मनाली से भी यातायात वाया लै