थाना गाजीपुर -फतेहपुर के लवकुश ने बताया कि गांव के गुलाबसिंह 30 उनके साथ मुंबई में मजदूरी करते है। जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से वह व गुलाबसिंह घर जा रहे थे । रास्ते में झांसी के पास अचानक गुलाबसिंह की हालत बिगड़ गई । कंट्रोल रूम की सूचना पर शुक्रवार करीब 2 बजे पुखरायां स्टेशन पर युवक को उतारकर सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया