सोमवार को 12:00 दिन में सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वाले पर प्रशासन का बुलडोजर दोहरी नीति के तहत चलाया गया। मालूम हो कि पथरगामा के पास प्रमोद भगत के दुकान के सामने लगे तीन का छज्जा प्रशासन द्वारा बुलडोजर से हटा दिया गया। वहीं प्रमोद भगत के दुकान से सेट जैसा छज्जा था ठीक उसी प्रकार का छज्जा अमित भगत का है जिसे प्रशासन की निगाह से वह सरकारी जमीन पर नहीं है।