कुनकुरी थाना क्षेत्र के कुनकुरी–गिनाबाहर– नारायणपुर मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार, कंडोरा निवासी चंदन यादव नवाखाई पर्व मनाने अपने दादा के घर बनकोम्बो जा रहा था। रास्ते में एक मोड़ पर उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और वह वाहन समेत नीचे गिर पड़ा।