बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी में उफान आ गया है। जिससे सोत नदी के पास बने क्षतिग्रस्त पुल के पास बनाए गए वैकल्पिक मार्ग के ऊपर से तेज धार में पानी गुजर रहा है। वहां से गुजरने वाले वाहनों को खतरा मंडरा रहा है वही खतरे को देखते हुए इंस्पेक्टर बिसौली ने पुलिस कर्मियों के साथ आज मंगलवार को 4 बजे करीब पत्थर रखकर रास्ता किया बंद।