बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे पर अचानक सामने गाय के आने से एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक चालक परमेश्वर ने बताया कि वह सेव से भरे ट्रक को लेकर दिल्ली से गुजरात जा रहा था। बुधवार सुबह भेड़ोली इंटरचेंज के समीप अचानक ट्रक के आगे एक गाय आ गई। उसको बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ डिवाइडर में घुस गया।