मधेपुरा के भर्राही थाने की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत चौरा पुल के पास से अवैध देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को एएसआई राजीव कुमार और पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे। तभी सूचना मिली कि चौरा पुल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक के साथ खड़ा है।