मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) भोपाल में ‘पीएम-उषा परियोजना’ के अंतर्गत नवीन कन्या छात्रावास, कृषि भवन, और आईटी पार्क का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने सत्र 2025-26 के दीक्षारंभ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में रोजगारपरक कोर्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।