रविवार शाम को क्षेत्र में भारी बरसात हुई है। दर्जनों दुकानों व घरों में पानी घुस गया है। वहीं उपखंड में कई गांवो व कस्बे में अनेक स्थानों पर लोग मदद का इंतजार कर रहें है। कस्बे में स्टेशन रोड पर स्थित पुराना जर्जर बिजलीघर भवन गिर गया है। यहां बिजली के कनेक्शन से पटाखे सी आवाज आई और तार नीचे गिर गया है। बरसात प्रारंभ होने से अब तक कस्बे में बिजली गुल है। आस प