अरपा कोल वाशरी के विरोध में ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन, जनसुनवाई जारी, लोगों में नाराज़गी।मंगलवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे सीपत–मस्तूरी में अरपा कोलवाशरी का विरोध ग्रामीणों ने जनसुनवाई का किया बहिष्कार रलिया–भिलाई में आयोजित कोलवाशरी परियोजना की जनसुनवाई ग्रामीणों ने नारेबाजी कर बहिष्कार किया। लोगों ने कहा कि वे पहले से राखड़ डैम, कोलवाशरी चला रहे हैं