कुक्षी के समीप ग्राम आली के धूलबयडी में आज शुक्रवार को सुबह के समय घर में घुसकर आरोपी ने 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। आरोपी ने धारदार हथियार से मासूम के गर्दन धड़ से अलग कर दीजान बचाने आई मां पर भी आरोपी ने हमला किया। आरोपी की पहचान महेश मायड़ा निवासी जोबट के रूप में हुई। आरोपी की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है।