बुधवार को विधायक संजय रत्न ने ग्राम पंचायत बंदोली के भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने कहा पंचायत केवल ईट पत्थर का भवन नहीं बल्कि समाज का लेखजोखा रखने वाला संस्थान होता है ।उन्होंने कहा हर सुविधाएं उनके द्वारा इस भवन में मुहैया करवाई जाएंगी। इस अवसर पर बीडीओ सुरानी पंचायत प्रधान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।