अदलहाट थाना क्षेत्र के बड़ भूइली नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उप निरीक्षक संजय सिंह संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान अभियुक्त रिंकू बिहार पुत्र स्वर्गीय लुल्लर निवासी भूइली खास को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अदद 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया।