चेतकपुरी इलाके में गुरुवार दोपहर को उजाला कंपनी के प्रतिनिधि बनकर आए 2युवकों ने बुजुर्ग दंपत्ति को पाउडर दिखाकर पुराने बर्तन गहने चमकाने का झांसा दिया इसके बाद दंपति ने उन्हें अपने गहने दे दिए फिर उन्हे बातों में लेकर लाखों की ठगी कर ली बाद में यह बदमाश उन्हें चकमा देकर बाइक से भाग गए। भागते हुए बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी।