कबड्डी प्रतियोगिता में भिण्ड ने अशोकनगर को पछाड़ा लहार संभाग स्तरीय अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भिण्ड जिले के राजीव गांधी खेल परिसर में किया गया जिसमे फाइनल मुक़ाबला भिण्ड और अशोकनगर के बीच खेला गया इस मुक़ाबले को भिण्ड ने अशोकनगर से 23-20 से जीत लिया!