धमाना बाइपास पर भैंस की टक्कर से रामदेवरा से सांवलिया जी जा रहा बाइक सवार हुआ गंभीर घायल, चित्तौड़गढ़ रेफर । शनिवार शाम करीब 6 बजे धमाना बाइपास पर एक बाइक भैंस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार का पांव फैक्चर हो गया। 108 टीम ने बताया की रामदेवरा से सांवलिया जी दर्शन को जा रहे बाइक सवार भैंस से टकरा गया। हादसे में बूंदी जिले का एक व्यक्ति घायल हो गया।