भोपा कस्बे के जंगल में खेत में चारा लेने गए एक नौकर के लापता होने पर शनिवार रात्रि 10:00 बजे के आसपास उसे समय हड़कंप मच गया, जब खेतों में चारों तरफ ढूंढ पड़ताल की गई लेकिन नौकर राजू नहीं मिल पाया बताया जा रहा है कि योगेंद्र नामक शख्स के यहां राजू नाम का नौकर लंबे समय से कम कर रहा था लेकिन खेत में चारा लेने गया था जों वापस नहीं लौटा।