बताते चले कि मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे हालिया थाना क्षेत्र के भैसोड़ जेर पहाड़ी निवासी अधेड़ नंदू पुत्र मथुरा जो कि अपने घर के पास के खेत में खाद छिड़कने गए थे। खाद छिड़कते समय खेत में नीचे लटक रहे 11000 वोल्टेज हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गए। परिजनों द्वारा एंबुलेंस से मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर में लाए गए जहां इलाज जारी है।