बक्सवाहा में 80 साल पुराना जर्जर स्कूल भवन बना मौत का खतरा, 1050 बच्चियों की जिंदगी दां बकस्वाहा। नगर के बस स्टैंड पर स्थित पी.एम. श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का करीब 80 साल पुराना भवन आज बच्चियों की जिंदगी के लिए खतरा बन गया है। इस विद्यालय में 1050 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिन्हें रोजाना मौत के साये में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।