कल्याण चौक निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण मियापुरवा में स्थित बंजर भूमि पर काबिज पांच तक के मकान पर चला बुलडोजर। कार्रवाई में कई थानों की पुलिस, पीएसी बल मौजूदगी में कार्रवाई की गई। जिन परिवारों के मकान गिराए गए उन्होंने अपना रो-रो के दर्द बयां किया