गनोड़ा तहसील के अंतर्गत मोटागांव थाना क्षेत्र के मोटागांव कस्बे के दो व्यापारी सुरेश सोनी एवं हर्षित सेवक दोनों पांच दिनो अपनी कार सहित लापता थे। जिनकी गुमशुदगी मोटागांव थाने मे दर्ज थी। गुरुवार को एक युवक सुरेश सोनी का शव का डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के पास माही नदी मे मिला हे।शुक्रवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार दोनों युवकों की कार लसाड़ा माही नदी मे मिली।