एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने समीप मुख्य मार्ग किनारे बने नाले के पास से शनिवार की रात करीब 8:00 बजे एक अज्ञात अधेर व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव देखते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना एकमा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी।