मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरा के समीप बाइक दुर्घटना में बाइक सवार धोबीघटवा निवासी मुकेश कुमार घायल हो गए घायल बाइक सवार को इलाज के लिए रविवार शाम 5:00 बजे भेजा गया आरा सदर अस्पताल वहीं आपको बता दे कि युवक सरैया किसी काम के लिए गया था सरैया से अपने घर लौट के दौरान डुमरा के समीप बाइक दुर्घटना हो गई।