माँगलवार दोपदर शाम 6 बजे विघुत मंडल ने सूचना जारी की जिसमे खरगोन में बिजली कंपनी कल (बुधवार) 11 केवी डायवर्सन रोड फीडर पर मेंटेनेंस करेगी। इस वजह से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक फीडर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी के खरगोन शहर सहायक यंत्री देवानंद मालवीय के अनुसार, मेंटेनेंस के कारण बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है।