रविवार को सुबह 7:00 आश्रम में पहुंची महिला पुलिस कर्मचारियों ने बताया बुजुर्ग महिला शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास दुकान के बाद लावारिस हालत में मिली थी। जो अपने घर का पता भूल चुकी है पूछने की पूरी कोशिश की ना बताने पर इसको मगरपुर आश्रम में छोड़ा गया है। ताकि जब यह अपना पता बताएं तो इसे घर भिजवाया जा सके वहीं लोगों से भी पहचान की अपील की।