जीरापुर से कँवलसीखेड़ा जाते समय क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी के सामने एक दुःखद हादसा आया। आज रविवार की तकरीबन 2:00बजे रास्ते में एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।घटना घटित होते ही विधायक तुरंत घटनास्थल पर रुके और मौके की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के बीएमओ और जीरापुर थाना प्रभारी को फोन कर सूचना दी और घायल को शीघ्र मदद पहुँचाने का आग्रह किया