रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर पंचायत अंतर्गत पंडरापानी टोले के ग्रामीण शनिवार को दोपहर करीब 12बजे मेदिनीनगर स्थित सर्किट हाउस पहुँचे और पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बैरिया +2 उच्च विद्यालय से पंडरापानी होते हुए सालेटोगरी मुख्य पथ तक कालीकरण सड़क निर्माण की मांग की। उन्होंने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर है और बरसात में आवागमन