आदि कर्म योगी अभियान के तहत नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया सोमवार दिन के 1:00 आयोजित अभियान को डीसी ने संबोधित किया और उन्होंने बताया कि जिले के 350 गांव को इस अभियान के तहत विकसित किए जाएंगे पता है कि 17 विभागों का समन्वय स्थापित कर यहां पर कार्य किए जाएंगे ताकि सरकार की योजनाओं से यह गांव विकसित हो सके।