बताते चले कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे विंध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर सरपति गांव के राजनाथ यादव के घर पर आकाशी बिजली गिरी है जिसमें उनका लगभग 70 फीट बारजा भरभरा कर गिर गया एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है गनीमत रहा की जान का नुकसान नहीं हुई पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।