शुक्रवार को मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर जिलाधिकारी मधुसूदन व पुलिस अधीक्षक राजेश ने खुद मंझनपुर समेत कई जगत पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की है।व्यवस्था में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।समाज के सम्भ्रान्त लोगों से मिलकर मुबारकबाद दी है।शान्ति के साथ पर्व समापन करने की अपील की है।अधिकतर जगहों पर जुमा नमाज़ अदा कर जुलूस निकाला गया है।