शनिवार को झांसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव के अवनीश अवस्थी को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा। असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव एक रिटायर्ड अधिकारी को धमकी दे रहे हैं कि उनकी सरकार आने पर हिसाब लेंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे भी इसी तरह गांव-गांव में लोगों को धमकी दे रहे हैं।