राजस्थान के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार दोपहर 2 बजे रंगबाड़ी स्थित तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे जहां पर उन्होंने तेजादशमी के अवसर पर ढोककल लगाकर प्रदेश की खुशहाली कामना की। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रंगबाड़ी तेजा जी महाराज के थानक पर पहुंचे तो मेला कमेठी के शिवराज गुंजल व अन्य पदाधिकारियो ने उनका माला भेट कर