राठ कस्बे के जुल्हैटी इलाके में खाना बनाने के दौरान लीकेज हो रहे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। तथा देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व रेस्क्यूअर मुबीन ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया तथा लीकेज सिलेंडर को घर से बाहर निकाला।