दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश में शून्य शक्ति अभियान के तहत सीएसपी एच आर पांडे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा टीम के साथ अपराध क्रमांक 477/2003 धारा 457, 380 में बीते 22 वर्षों से फरार चल रहे ग्वालबाबा निवासी आरोपी नत्थू पिता पंचम लाल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय k समक्ष पेश किया गया।