जिले में उर्वरकों की कमी नहीं है। किसानों की आवश्यकता के अनुरूप यूरिया और डीएपी जैसे उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है। जबलपुर को यूरिया की रैक लगातार प्राप्त हो रही हैं।कलेक्टर श्री सक्सेना के निर्देशानुसार डबल लॉक केंद्रों से किसानों को आज शुक्रवार से ही पांच-पांच बोरी के स्थान पर दस-दस बोरी यूरिया का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है।