आपको बतादे की चलती ट्रेनों मे यात्रा करनें वाले व प्लेटफार्म पर सो रहे.यात्रियों के समान या उनका मोबाइल चोरी करने बाल आपचारी सहित दो लोगो को GRP पुलिस ने गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए चार अदद मोबाइल बरामद किया है.जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है.उक्त की जानकारी GRP GKP मीडिया सेल द्वारा शुक्रवार शाम 6:00 बजे प्राप्त हुआ हैं।