मनेर के महिनावा गांव में पुलिस ने लगातार नशीले पदार्थ की बिक्री सूचना पर छापेमारी कर 9 ग्राम कुल मिलाकर 18 पुड़िया स्मेक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छितनावा के विशाल ठाकुर, ब्यापुर के कृष्णा, महिनावा के सूरज और गोपाल कुमार बताया गया है जिन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।