बडौद थाने से बुधवार सुबह 11 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात बडौद के समीप से निकले उज्जैन-गरोठ फोरलेन पर ग्राम लोठिया किशना के यहां पर एक पिकअप वाहन जिसमें करीब उनतीस लोग सवार थे।अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई घटना को देख स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।घटना की सूचना मिलते ही बड़ोद थान