रतलाम में शनिवार रात अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर की सड़कों पर रोशनी से सजी झांकियों का कारवां निकला। जिसका सिलसिला रविवार सुबह 8:00 बजे तक भी जारी रहा श्री आदर्श युवक हिंद व्यायाम शाला की झांकी में ऑपरेशन सिंदूर की झलक नजर आई। व्यायाम शाला के पहलवान क्रेन पर 40 फीट ऊंचाई पर रिंग का करतब दिखाते हुए चल रहे थे।