प्रोजेक्ट प्रयास "तैयारी जीत की" के तहत एंडवेर अकादमी के तृतीय बैच 2025-26 का शुभारंभ व द्वितीय बैच 2024-25 का विदाई समारोह रविन्द्र भवन में बुधवार 4 बजे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार,DEO अनीता पुरती व BGR प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।डीसी ने कहा कि एंडवेर अकादमी प्रतिभावान व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग देगी ।