डरहार थाना क्षेत्र में कोसी नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मणिकांत (3) के रूप में हुई है। वह दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उजवा सीमाटोका गांव निवासी चंद्रकांत राम का इकलौता बेटा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुटी है। मणिकांत पिछले 2 महीने से अपने ननिहाल में रह रहा था।