जवाली के तहत पड़ते झरोटा में पुलिस ने एक सेंट्रो कार से 10 पेटी देसी शराब व एक पेटी वियर की बरामद कर कार चालक को हिरासत में लिया है.. इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शुक्रवार करीब 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने उक्त कार्रवाही को अंजाम बीती रात दिया जब पुलिस ने झरोटा में एक सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली तो उसमे शताब्दी व वियर मिली.