गायखुरी क्षेत्र में एक चाय-नाश्ते की दुकान में अवैध शराब बिक्री का मामला मंगलवार को सुबह करीब 11 सामने आया है। नवजीवन नशा मुक्ति समिति की महिलाओं ने दुकान संचालक मोनु और उसके साथी गंगा को शराब बेचते हुए पकड़ा। नगर के वार्ड 33 में पिछले 8 महीने से महिलाएं नशामुक्ति अभियान चला रही हैं। ये महिलाएं शाम से देर रात तक वैनगंगा नदी किनारे गश्त करती हैं।