महिला के देवर श्यामू पुत्र सबई यादव ने अपने पिता सबई यादव पुत्र बैजू के विरुद्ध बेनीगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 7:00 बजे उसके पिता बैजू जो की शराबी तथा खुराफ़ाती किस्म के व्यक्ति हैं। आए दिन अपना खेत बेचकर सारा पैसा उड़ा दिया है।आज वह मकान भी बेच लेने के लिए मुझे व मेरी भाभी सविता देवी आदि को घर से भागने लगे तथा मारपीट की।