विदिशा जिले के सिरोंज में आयोजित 69वीं शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शहडोल की बालिका टीम ने भोपाल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर विजेता बनी। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शनिवार की दोपहर 12 बजे लगभग कलेक्टर बंगले में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। कोच रईस अहमद ने बताया कि टीम ने लीग मैच में कई जिलों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।