मंगलवार को श्री नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति शांति नगर भाजी मंडी वारासिवनी का 81 वॉ वर्ष भव्यता से मनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ यह बैठक समिति संरक्षक वीरेंद्र सोहाने, नारायण कदम, संजय रूसिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। समिति के मीडिया प्रभारी शौर्य रूसिया एवं कैलाश कसार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया।