खाद की किल्लत से किसान परेशान हो रहे है, कांग्रेस नेताओं के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है।कि बिहार राज्य में चुनाव होने की वजह से अधिकांश यूरिया खाद वहां भेजा गया है। जिस वजह से मध्य प्रदेश राज्य में किसान यूरिया खाद लिए परेशान हो रहे है।नागौद थाने में पदस्त आरक्षक ने कतार में लगे किसानों को अपशब्द कहे थे जिस वजह से सतना SP ने उन्हें किया पुकिस लाइन अटैच।