रविवार को घटनालू में बेतरतीब कटिंग से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है वही घटनालू में शानन विद्युत प्रोजेक्ट की हाईटेंशन टावर लाइन गिरने की कगार पर है कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। फोरलेन के चलते टावर के साथ लगती जमीन लगातार घिस रही है जिससे लोगों को भी जान माल का नुकसान हो सकता है, पहाड़ी से मलवे गिरने का क्रम लगातार जारी है।