सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि पति पर हमले की तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाने में लगातार चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई न होने पर पीड़िता ने 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। आज मंगलवार की दुपहर 1 बजे लगभग घटना का सीसीटीवी वायरल हुआ।